बड़े बांधों में चौबीसों घंटे घूमी टरबाइन 3022 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन | Bade bandho main chobiso ghante ghumi turbine 3022 million

बड़े बांधों में चौबीसों घंटे घूमी टरबाइन 3022 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन 

बड़े बांधों में चौबीसों घंटे घूमी टरबाइन 3022 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन

जबलपुर (संतोष जैन) - प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई तो जल विद्युत ग्रहों को भी फुल लोड पर चलाया गया बारिश के शुरुआती दौर में प्रदेश के बांधों में पानी की आवक कम थी तो उत्पादन नहीं हो सका लेकिन जैसे ही झमाझम बारिश शुरू हुई सभी बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा और फिर विद्युत उत्पादन शुरू हुआ प्रदेश के जल विद्युत ग्रहों में पिछले वर्ष 1 जून से 30 सितंबर के मुकाबले इस वर्ष 1 जून से 30 सितंबर तक लगभग 3000 मिलियन यूनिट अधिक विद्युत उत्पादन किया तो बड़ा पिछला रिकार्ड प्रदेश में 12 जल विद्युत विद्युत ग्रहों में पिछले वर्ष 1 जून से 30 सितंबर तक कुल 2711.5 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया था वर्ष 2020 में 1 जून से 30 सितंबर तक 3022.06 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया इस वर्ष के 4 महीनों ने पिछले वर्ष के 4 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post