निवाड़गंज गल्ला मण्डी में पंचकोषी मंदिर के पास सट्टे के अड्डे पर पुलिस का छापा, 13 सटोरिये गिरफ्तार | Nivadganj galla mandi main panchkoshi mandir ke pass satte ke adde pr police ka chhapa

निवाड़गंज गल्ला मण्डी में पंचकोषी मंदिर के पास सट्टे के अड्डे पर पुलिस का छापा, 13 सटोरिये गिरफ्तार

फरार कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर की तलाश 

नगद 73 हजार 820 रूपये एवं 9 मोबाईल तथा लाखेा के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जप्त

निवाड़गंज गल्ला मण्डी में पंचकोषी मंदिर के पास सट्टे के अड्डे पर पुलिस का छापा, 13 सटोरिये गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों तथा अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


                       आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा दबिश देते हुये 13 सटोरियों को गिरफ्तार कर 73 हजार 820 रूपये एवं 9 मोबाईल जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  


                    थाना कोतवाली मे आज दिनाॅक 9-10-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघई कालोनी निवासी नरेश ठाकुर पियूष चैरसिया निवासी मक्रवाहिनी मंदिर के पास के साथ मिलकर अंको पर रूपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर  योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी, रेड कार्यवाही के दोैरान सट्टा लिखा रहे सटोरियों में भगदड मच गयी, नरेश ठाकुर भगदड़ का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, घेराबंदी कर पियूष चैरसिया उम्र 26 वर्ष निवासी मक्रवाहिनी मंदिर के पास, संजय सिंह राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी चांदमारी घमापुर, सुरेन्द्र सिंधी उम्र 54 वर्ष निवासी फूटाताल बेलबाग, महेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी विक्टोरिया अस्पताल के सामने ओमती, नरेश सोनकर, उम्र 40 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अनिल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी भानतलैया बेलबाग, अनिल कुमार अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी मालपाणी स्कूल के पास मिलौनीगंज, राजेश केशरवानी उम्र 40 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी, अजय विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी आंनंद कुंज गढा बाजार  गढा, संतलाल रैकवार उम्र 64 वर्ष निवासी पचपेढी सिविल लाईन, अवेश जैन उम्र 45 वर्ष निवासी गुलौआ चैक गढा, सुनील माली उम्र 38 वर्ष निवासी दक्षिण मिलौनीगंज, यमलेश स्वामी उम्र 58 वर्ष निवासी कोतवाली थाने के पीछे,  को घेराबंदी कर पकड़ा गया, सटोरियों के कब्जे से नगद 73 हजार 820 रूपये एवं 9 मोबाईल तथा लाखेा के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी  जप्त करते हुये सभी सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार मुख्य सटोरिये नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी की सरगर्मी से तलाश जारी है। 


 *उल्लेखनीय भूमिका-* सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी प्रधान आरक्षक विष्णु दत्त पाण्डे, आरक्षक लालजी, अरविंद, पकंज सनोडिया, वीरेन्द्र धुर्वे, मुकेश डेहरिया, विनोद बंसल की विशेष भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News