नगदी सहित चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 5 लाख रूपये के जप्त, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु पूर्व में पकङे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया हैं।
आदेश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चैहान द्वारा थाना प्रभारी तिलवारा श्री. सतीश पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
थाना तिलवारा में दिनांक 7-10-2020 की सुबह लगभग 11 बजे आर एस चैकसे उम्र 56 वर्ष निवासी बाजनामठ रोड तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह पेशे से वकील है आज उसकी पत्नी भावना चैेकसे एवं बेटा सम्यक चैकसे सुवह लगभग 5-20 बजे मार्निंग वाक के लिये निकले थे तथा घर का दरवाजा उड़का दिये थे वह हाल मंे सो रहा था सुवह लगभग 6 बजे उसकी पत्नी एवं बेटा जब घूमकर वापस आये तो सामने का दरवाजा अधखुला देखे घर के अंदर आकर देखे तो आलमारी के पल्ले खुले हुये थे आलामरी का लाकर खुला एवं आलामारी की चाबी आलमारी में फसी हुयी थी उसकी पत्नी एवं बच्चों ने आवाज दिये कि आलमारी खुली हुयी है तब उसने देखा कि आलमारी की चाबी आलमारी में लगी एवं लाकर की चाबी आलमारी के अंदर रखी हुयी थी आलमारी के लाकर के अंदर रखे हुये नगद 1 लाख 20 हजार रूपये तथा प्लास्टिक के डिब्बे में रखे सोने के कंगन एक जोड़ी वजनी 30 ग्राम , 3 अंगूठी वजनी 12 ग्राम, चांदी की पायल, एवं बेटी का मोबाइल एमआई रेडमी कम्पनी के गायब थे, कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर आलमारी खोलकर 1 लाख 20 हजार रूपये नगद एवं सोने चांदी के जेवर तथा मोबाइल चोरी कर ले गया है। अपराध क्रमांक 428/2020 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार विपिन कुमार निवासी अवनि विहार द्वारा अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा 40 हजार रूपये नगदी चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/2020 धारा 457,380 भादवि को भी पंजीबद्ध किया गया था।
दौरान विवेचना के गठित टीम द्वारा दिनांक 9-10-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सोने चांदी का जेवर बेचने की चर्चा करते हुये घूम रहा हैं। मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आमिर पिता मोहम्मद अनीस उम्र 19 वर्ष निवासी बजरंग नगर गढा बताया जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो बाजनमठ स्थित एक मकान से नगदी रूपये चुराना स्वींकार करते हुये अपने पिता मोह. अनीश पिता मोहम्मद जुम्मन को देना तथा कुछ सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये अपने कपडे की दुकान मे छिपाकर रखना बताया। पिता मोह. अनीश उम्र 54 वर्ष को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पिता पुत्र की निशादेही पर चुराये हुये सम्पूर्ण सोने चांदी के जेवरात 1 जोङी सोने के कंगन, 01 मंगलसूत्र, 01 जोङी सोने के कान के टाप्स, 02 जोङी सुई धागा, 01 जोङी चांदी की पायल, 02 मोबाइल एवं नगदी 1,00,000 रूपया जप्त किया गया है। इसके साथ ही थाने के अपराध क्रमंाक 429/2020 धारा 457,380 का मशरूका नगदी 2 हजार रूपये भी बरामद किये गये है। इस प्रकार पकडे गये आरोपी पिता-पुत्र से नगदी सहित कीमती करीबन 5 लाख रूपये के जेवर बरामद किये गये है।
*उल्लेखनीय भूमिकाः-* पतासाजी करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मसरूका बरामद करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री सतीश पटेल, सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक हरिसिंह, यशवंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments