हवाला के 1.27 करोड रुपए और चांदी जप्त | Hawala ke 1.27 crore rupye or chandi japt

हवाला के 1.27 करोड रुपए और चांदी जप्त

जीआरपी ने मुंबई जा रहे हवाला कारोबारी के कर्मचारी को रेलवे स्टेशन पर दबोचा 

हवाला के 1.27 करोड रुपए और चांदी जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) -  शहर के एक हवाला कारोबारी द्वारा एक करोड़ 27 लाख ₹20 हजार और चांदी मुंबई भेजे जा रहे थे हवाला कारोबारी का कर्मचारी रकम लेकर गुरुवार रात स्टेशन पहुंचा वहां जीआरपी की नजर उस पर पड़ गई जीआरपी कर्मियों ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 500 और ₹200 के नोटों की गड्डियां चांदी मिली जी आर पी उसे पकड़कर थाने ले गई जहां रकम व चांदी जप्त कर हवाला कारोबारी के कर्मचारी को आयकर विभाग के हवाले किया एसपी रेल सुनील जैन ने शुक्रवार को बताया कि जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमां और उनकी टीम स्टेशन पर लगातार निगरानी कर रही है गुरुवार रात प्लेटफार्म एक पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजस्थान पाली निवासी थानाराम बताया सराफा  में किराए के मकान में रहता है वह सर्राफा कारोबारी अशोक चौधरी के यहां काम करता है थानाराम ने बताया कि वह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से मुंबई जाने वाला था थाना प्रभारी नेमां ने बताया कि पूछताछ में थानाराम ने बताया कि यह रकम उसे अशोक ने मुंबई ले जाने के लिए दी थी रकम मुंबई में देनी थी अशोक के नाम का खुलासा होते ही जीआरपी की एक टीम उसके घर और दूसरी टीम उसकी दुकान पहुंची उसके परिजन और दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ की लेकिन टीम के पहुंचने के पहले अशोक भूमिगत हो गया वह हवाला का कारोबारी है।

हवाला के 1.27 करोड रुपए और चांदी जप्त




Post a Comment

Previous Post Next Post