अपनों ने बहाया अपने का खून पुलिस ने 96 घंटे में नवजात के हत्यारों का लगाया पता
भोपाल (संतोष जैन) - नवजात बच्ची को धर्म स्थल में फेंकने वाली है 1 बच्चे की मां नहीं बल्कि नानी आरोपी निकली नानी ने बच्ची के पैदा होती ही उसके शरीर पर ब्लेड से कई कट लगा दिए थे बच्ची 2 घंटे तक तड़पती रही आखिर में पत्थर दिल नानी ने उसे सर्जिकल चाकू से गोद दिया अपने पति से कहा मंदिर में फेंक आओ पाप नहीं लगेगा एएसपी राजेश सिंह भदोरिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी इसी नवजात को छोड़ने हत्या के मामलों में कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने या ठोस सबूत के अभाव में अमूमन खुलासा कम ही हो पाता है दिल दहला देने वाली इस जघन्य वारदात में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अहम कड़ी साबित हुए अयोध्या नगर शिव मंदिर में 27 सितंबर को बच्ची को मारकर फेंकने के मामले में 96 घंटे बाद पुलिस ने बच्ची की मां और नाना और नानी विद्या बाई को खोज निकाला बच्ची की मां अवैध संबंध के चलते गर्भवती हुई थी 6 महीने बीतने से गर्भपात नहीं हो पा रहा था ऐसे में युवती की मां ने 3 महीने बेटी को छुपा कर रखा चुपचाप घर में डिलीवरी करवा दी सामाजिक दबाव और बेज्जती से बचने नानी ने अपने पति के साथ मिलकर नवजात की हत्या कर दी
Tags
jabalpur