युवक कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया बेरोजगार दिवस
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जहां एक ओर भाजपा देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मना रही है। वही दूसरी ओर जिला युवक कांग्रेस ने एक अनूठा प्रदर्शन किया। जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पर केक तो काटा,परंतु उस केक पर बेरोजगार दिवस अंकित कर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापू पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक पर बेरोजगार दिवस अंकित कर केक काटा गया। इस अवसर ओर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापू पटेल ने कहा कि इन दिनों देशभर में बेरोजगारी चरम पर है, युवाजन बेकार होकर इधर ओर उधर भटक रहे है। हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने सत्ता में आने से पहले युवाओ से एक वादा किया था कि वह युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ यूवाओ को रोजगार देंगे, उन्होंने यह भी कहा था की आपको आपके शहर में ही नोकरिया मिलेगी,शाम को आप घर जाकर अपने मां-बाप के पास बैठ सकेंगे। परंतु रोजगार देना तो दूर उल्टा लोगो का रोजगार छीन लिया गया है। मोदीजी के गलत फैसलों से नोटबंदी से दो करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई, गलत तरीक़े से जीएसटी लागू करने से करोड़ों कारोबार तबाह हो गए और बिना प्लान के देशभर में लॉकडाउन करने से अब तक देश में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी है। प्रदेश कांग्रेस सचिव सोनू वर्मा ने कहा कि आज देश के युवाओं को जुमलेबाजी नही बल्कि रोजगार और नोकरिया की जरूरत है। इस अवसर पर युवक कांग्रेस महासचिव राहुल भयडिया, नरेंद्र चोगड, उदय पटेल, छोटू परमार, कमल आदि मौजूद थे।
Tags
alirajpur