औद्योगिक नगरी पीथमपुर में विश्वकर्मा जयंती मनाई | Audyogik nagri pithampur main vishvakarma jayanti manai

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में विश्वकर्मा जयंती मनाई

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में विश्वकर्मा जयंती मनाई

 पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 17 सितंबर रविवार को उद्योग नगरी में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई  हिंदू देवी देवताओं के सभी पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार मनाए जाते हैं केवल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाती है। कई उद्योगों  कारखानों में मशीन एवं कल पुर्जों की पूजा की गई।
 कई ठेकेदारों एवं मजदूरों ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई पूजा आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।
 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में भारतीय मजदूर संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती का कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया।  कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए  समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने व समाज विकास व समाज उत्थान  का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन सीडी पाटिल ने किया ! कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।  रूप सिंह हाड़ा द्वारा काव्य पाठ किया गया ।इस अवसर पर मुरारी राठौर, सी डी पाटील ओम प्रकाश पांडे, शिवाजी धनुरे,रिपुसूदन पांडे ,दीपक मिश्रा,कुलदीप तिवारी, जगदीश पाटील, नरेंद्र चौहान,पी एन सिंह,मायाराम मालवीय,कमलेश मिश्रा आदि  श्रमिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post