यात्री बेबस सभी बसों का संचालन नहीं, यात्रियों को करना पड़ रहा इंतजार
जबलपुर (संतोष जैन) - बस आपरेटर 15 से 20% बसों के संचालन की बात कह रहे हैं लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है चंद्र बसो के भरोसे यात्रियों को छोड़ दिया गया है यात्रियों और बसों से खचाखच भरे रहने वाला आईएसबीटी मंगलवार को खाली पड़ा रहा बस के इंतजार में कुछ यात्री पेड़ के नीचे बैठे नजर आए तो कुछ बरामदे में सभी बसों का संचालन नहीं होने से आम यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है
Tags
jabalpur