राशन आवंटन जांच पूरी नहीं होने से रोका, ओपन कैंप की कराई गई फोटोग्राफी | Rashan avantan janch puri hone se roka

राशन आवंटन जांच पूरी नहीं होने से रोका, ओपन कैंप की कराई गई फोटोग्राफी

कई जगह से हटाया जा रहा 3 साल पुराना चावल

राशन आवंटन जांच पूरी नहीं होने से रोका, ओपन कैंप की कराई गई फोटोग्राफी

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले की कुछ सरकारी एवं निजी गोदामों में रखे चावल को भारतीय खाद्य निगम एफसीआई द्वारा अमानक घोषित करने के बाद इसका आवंटन राशन दुकानों के लिए रोक दिया गया है बालाघाट और मंडला में घटिया चावल की सप्लाई के बाद राशन घोटाले की जांच कर रही इओडब्लू ने जबलपुर में भी कई जगह जगह ओपन कैंप में रखे गए अनाज की फोटो व वीडियोग्राफी कराई है जिला प्रशासन ने 4 सितंबर को संबंधित गोदामों में छापा मारा था गोदाम सील कर दिया था सील करने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं हुई इस मामले में उन मिलर्स की जिम्मेदारी तय नहीं की गई जिनका चावल इन गोदामों में रखा हुआ है जिन गोदामों को सील किया गया है उनमें मानक एवं अमानक दोनों तरह का चावल रखा है पता था कि सैंपली कराना चाहता है लेकिन करीब 1 सप्ताह बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई यह रिपोर्ट भी तैयार नहीं की गई कि कितना माल मानक है और कितना अमानक इस बीच जांच पूरी होने तक शासन के निर्देश पर मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम नान द्वारा राशन दुकानों के लिए चावल के ऊपर रोक लगा दी गई है 

देर रात बेंगलुरु जा रहा था राशन का गेहूं 

तहसीलदार अधारताल और माढो ताल पुलिस की कार्रवाई से बेंगलुरु ले जाए जा रहे राशन के गेहूं को अधारताल तहसीलदार और माढोताल पुलिस ने जप्त किया ट्रक में करीब 210 कट्टे गेहूं मिला इसी प्रकार आईटीआई के पास गोदाम में भी सवा 200 कट्टे गेहूं होने की सूचना पर उसे भी सील कर दिया गया अब तक चालक एवं गेहूं भेजने वाले ट्रेडर्स के संचालक से पूछताछ की जाएगी इसी प्रकार बुधवार को गेहूं को खाद्य विभाग को सौंपा जाएगा विभाग उसकी जांच करेगा तहसीलदार अधारताल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि राशन के गेहूं को ट्रक में लादकर बाहर ले जाया जा रहा है आईटीआई माढोताल के पास रात करीब 11:15 बजे ट्रक एपी02क्रमांक 2235को रोककर जांच की गई उसमें करीब 21गेहूं लदा था शुरुआती जांच में सामने आया कि यह गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है उसे जप्त कर लिया उन्होंने बताया कि इसके संचालक एचएस ट्रेडर्स  के संचालक  शरद नेमा यह गेहूं  बेंगलुरु भेज  रहा था पूछताछ में संचालक ने कहा कि यह गेहूं किसानों से खरीदा है इस बीच थाने में ट्रक खड़ा कराया गया इस कार्रवाई में टीआई पांडे माढोताल और स्टाफ शामिल था

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News