पूर्व एमआईसी सदस्य की फेक सोशल आईडी बनाकर मांगे रुपए | Purv MIC sadasy ki fake social ID banakar mange rupye

पूर्व एमआईसी सदस्य की फेक सोशल आईडी बनाकर मांगे रुपए

प्लंबर को अगवा किया बाइक मोबाइल छीना

पूर्व एमआईसी सदस्य की फेक सोशल आईडी बनाकर मांगे रुपए

जबलपुर (संतोष जैन) - साइबर अपराधियों ने भाजपा नेता एवं पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल की फेक फेसबुक आईडी बनाई उनके दोस्तों शुभचिंतकों और  परिचितों को मैसेज भेजा है इसमें कहा गया कि उसे रात में अचानक पैसे की जरूरत पड़ गई है सुबह तक पैसे लौटा देंगे दोस्तों से जानकारी मिलने पर कमलेश अग्रवाल ने मंगलवार को स्टेट साइबर सेल में शिकायत की पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ने फेसबुक प्रोफाइल पर भी अपने नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाए जाने का मैसेज पोस्ट कर जालसाज से सतर्क रहने के लिए चेताया है जालसाज ने कमलेश अग्रवाल नाम से फेसबुक का फेक अकाउंट बनाया फिर उसने उनके दोस्तों और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा फेक अकाउंट से लोगों के जुड़ने पर सोमवार रात 20 से अधिक लोगों को मैसेज भेजकर 10,000 से लेकर 20 से ₹30000 की मांग की

 प्लंबर को अगवा किया बाइक मोबाइल छीना

 पनागर थाना अंतर्गत पिपरिया मुढाना बस्ती के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू की नोंक पर अगवा किया उसे मोहनिया तिराहा पर बाइक से उतारा फिर बाइक मोबाइल और पर्स छीनकर भाग गए पर्स में ₹6000 थे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post