विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी का सराहनीय कार्य
आमला (यशवंत यादव) - विधायक डॉ पंडाग्रे द्वारा सही समय पर बच्चे का इलाज किया गया*और जिला हॉस्पिटल बैतूल के डॉ पांडे ने भी सुज भुज से प्राथमिक उपचार करके रेफर किया उनका भी धन्यवाद।
आमला विधायक डॉ पंडाग्रे द्वारा इलाज तत्परता से किया गया।
*अंकुश धुर्वे को पूरी तरह स्वास्थ्य कर आमला विधायक डॉ पंडाग्रे द्वारा छुट्टी दी गई।*
*आभार व्यक्त किया बीजेपी युवा ग्रामीण मंडल एवं सक्रिय कार्यकर्ता विकी पटेल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का*
मामला है बैतूल जिले के आमला विकासखंड दिनांक 24/08/ 2020 बोरदेही क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिखडी का जहां एक बालक को सर्प ने काट लिया था। जिला अस्पताल डॉक्टर पांडे ने प्राथमिक उपचार कर। संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जिसे दिनांक 1/09/2020 को डिस्चार्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिख्डी कलीराम धुर्वे के सुपुत्र अंकुश उम्र 11 वर्ष 24/08/2020 को सर्प दंश हुआ था। जिसे ग्राम के पटेल लिखडी गजेंद्र गौर एवं रानू गौर। तथा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता विक्की पटेल द्वारा अंकुश धुर्वे 11 वर्षीय की जान बचाई गई। जिसे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विधायक आमला डॉक्टर पंडाग्रे द्वारा पूरी तरह स्वस्थ कर दिनांक 1/09/2020 को संजीवनी हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई। और हॉस्पिटल में जमा की गई राशि 9000 हजार रुपय भी वापस किये गये। जिसे ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया के भारतीय जनता पार्टी पुर्व युवा ग्रामीण मंडल एवं कोषाध्यक्ष ग्रामीण मंडल आमला विक्की पटेल द्वारा धन्यवाद कर साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता विक्की पटेल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं विधायक आमला डॉक्टर पंडाग्रे जी का आभार व्यक्त किया।
यह एक सरहिनिय पहल है जिसे सभी लोगो ने करना चाहिए।आयुष्मान भारत योजना हित्गृहीयियो के लिये वरदान साबित हो रही है।
Tags
dhar-nimad