आयुक्त निःशक्तजन बड़वानी में करेंगे निःशक्त कल्याण योजनाओं की समीक्षा! aayukt ni sactajan badawani me karege ni sacta kalyan yojanao ki samixa

बड़वानी-  आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक 10 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे से नवीन सर्किट हाउस बड़वानी में अधिकारियों की बैठक लेकर दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु संचालित योजनाओं, कार्यालयों में दिव्यांगजनो के लिये आरक्षित पदो की पूर्ति एवं उन्हें उपलबध कराने जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करेंगे । 


       कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को समुचित जानकारी के साथ इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। तत्पश्चात आयुक्त श्री रजक दूसरे दिन अर्थात 11 सितम्बर को दिव्यांगजनो के हितार्थ संचालित स्कूलों का निरीक्षण करेंगे ।

आयुक्त निःशक्तजन बड़वानी में करेंगे निःशक्त कल्याण योजनाओं की समीक्षा!


Post a Comment

Previous Post Next Post