तालाब पर नहाने गए तीन युवक की डूबने से मौत
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले के आलोट के बरखेड़ा थाना अंतर्गत बरखेड़ा तालाब पर नहाने गए तीन युवक की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई, तीनों को गोताखोरों की मदद से निकाला गया तीनों को शासकीय चिकित्सालय आलोट ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बड़ी संख्या में शासकीय चिकित्सालय आलोट पर भीड़ एकत्रित हुई साथ ही क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला भी मौके पर पहुचे।
1, हुसैन पिता अकबर मंसूरी उमर12
2, जाफर पिता कालू कुरेशी उमर11
3, साबिर पिता कालू कुरेशी उमर8
Tags
ratlam