सुरक्षाबलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक शख्स का मिला शव
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत उमरझोला में कल नक्सलियों के आने की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले पुलिस के जवानों तथा हॉकफोर्स की नक्सलियों के बीच जंगली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग हुई । यह स्थान कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है जिसके बाद आज 7 सितंबर को मुठभेड़ स्थल के पास सर्चिंग कर रहे सुरक्षाबलों के जवानों को एक शख्स का शव मिला है। चूंकि उसके शरीर पर नक्सली यूनिफार्म नहीं होने से यह साफ नहीं है कि मृत मिला शख्स नक्सली है या फिर नक्सलियों का सहयोगी। बहरहाल सुरक्षाबलों ने मृतक शख्स का शव बरामद कर लिया है, जिसकी शिनाख्ती की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक तिवारी ने करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। मुठभेड़ स्थल से एक भरमार बंदूक, एक पिट्ठू जिसमें दैनिक उपयोग का सामान था बरामद किया गया है।
Tags
Balaghat