तहसीलदार के निर्देशन में व्यापारी एवं पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई | Tahsildar ke nirdeshan main vyapari evam patrkaro ki bethak ayojit ki

तहसीलदार के निर्देशन में व्यापारी एवं पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई

तहसीलदार के निर्देशन में व्यापारी एवं पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई

टांडा/धार (यश राठौड़) - कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार कुक्षी के निर्देशन में व्यापारी एवं पत्रकारों की बैठक पुलिस थाना परिसर पर आयोजित की गई जिसमें समस्त व्यापारियों ने रविवार के दिन स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया जिसका कुक्षी तहसीलदार महोदय ने इस निर्णय का स्वागत किया एवं पंचायत टांडा के द्वारा मुनादी कर आमजन को सूचित किया गया।


*60 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ आजतक24 न्यूज़ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े*

https://chat.whatsapp.com/LKwv1TJr4Rg7rh3s7tLtJv

Post a Comment

Previous Post Next Post