खबर का असर, चार गांव के लोगों सहित कालोनी रहवासियों को किचड़ व गंदे पानी से निकलने से मिलेगी मुक्ती | Khabar ka asar char ganv ke logo sahit colony rahvasiyo ko kichad

खबर का असर, चार गांव के लोगों सहित कालोनी रहवासियों को किचड़ व गंदे पानी से निकलने से मिलेगी मुक्ती 

खबर का असर, चार गांव के लोगों सहित कालोनी रहवासियों को किचड़ व गंदे पानी से निकलने से मिलेगी मुक्ती

निवाली (सुनील सोनी) - गुमड़िया रोड गुमान कॉलोनी में विधायक निधि से 4 लाख 50 हजार की लागत के सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि पूजन विधायक चन्द्रभागा किराड़े के द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि इस सड़क निर्माण से 4 गाँव के लोगो व कालोनी वासियों के आवागमन में आ रही परेशानी दूर होगी। क्षेत्र के विकास से जुड़ी समस्याओं के लिए में सदैव तत्पर रहूंगी। विधायक ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर देखती रहती थी इस संबंध में मेरे कार्यकर्त्ताओं का भी दबाव है कालोनी के लोगों की उचित मांग पर राशि स्वीकृत की है कार्यक्रम में सरपंच तुलसीबाई सिसोदिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप जाधव, सुरज्या जाधव, पवन बंसल, अनेश गोले, मास्टर जाधव, ताजुद्दीन मंसूरी, अनेश गोले, डॉ. पवन डावर, राधेश्याम सिसौदिया, धरमसिंग खरते, वसीम जोया, मोहसिन, संजय गुप्ता, बिलाल मंसूरी, सुरेश तरोले,डी आर शितोले, हरीश भाई, नानला जाधव कैलाश निगवाल सहित कॉलोनी के रहवासी उपस्थित थे।

खबर का असर, चार गांव के लोगों सहित कालोनी रहवासियों को किचड़ व गंदे पानी से निकलने से मिलेगी मुक्ती

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News