खबर का असर, चार गांव के लोगों सहित कालोनी रहवासियों को किचड़ व गंदे पानी से निकलने से मिलेगी मुक्ती
निवाली (सुनील सोनी) - गुमड़िया रोड गुमान कॉलोनी में विधायक निधि से 4 लाख 50 हजार की लागत के सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि पूजन विधायक चन्द्रभागा किराड़े के द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि इस सड़क निर्माण से 4 गाँव के लोगो व कालोनी वासियों के आवागमन में आ रही परेशानी दूर होगी। क्षेत्र के विकास से जुड़ी समस्याओं के लिए में सदैव तत्पर रहूंगी। विधायक ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर देखती रहती थी इस संबंध में मेरे कार्यकर्त्ताओं का भी दबाव है कालोनी के लोगों की उचित मांग पर राशि स्वीकृत की है कार्यक्रम में सरपंच तुलसीबाई सिसोदिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप जाधव, सुरज्या जाधव, पवन बंसल, अनेश गोले, मास्टर जाधव, ताजुद्दीन मंसूरी, अनेश गोले, डॉ. पवन डावर, राधेश्याम सिसौदिया, धरमसिंग खरते, वसीम जोया, मोहसिन, संजय गुप्ता, बिलाल मंसूरी, सुरेश तरोले,डी आर शितोले, हरीश भाई, नानला जाधव कैलाश निगवाल सहित कॉलोनी के रहवासी उपस्थित थे।
Tags
badwani