स्थाई वारंटी को पकडने मे बुरहानपुर पुलिस की एक और बडी सफलता
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - धारा 457,380 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का 6000 रुपये का ईनामी स्थाई वारंटी हुआ दस्तयाब जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा बुरहानपुर द्वारा वारंट तामीली पर 2000 रुपये से 10,000 रुपये तक का ईनाम घोषित किया गया है, और इतनी ही राशि का ईनाम गुमशुदगी के निराकरण पर भी रखा गया है। जिसके चलते स्थाई वारंटियों को पकडने और गुमशुदगी की दस्तयाबी मे एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है।
उमेंद उर्फ उमेश पिता नंदलाल भिलाला निवासी मातानदी खकनार जिला बुरहानपुर का धारा 25 आर्म्स एक्ट में खण्डवा से एवं धारा 457, 380 भादवि में बुरहानपुर से फरार चल रहा था जिसको मुखबीर की सूचना पर थाना खकनार की टीम ने लोटस पार्क उज्जैन रोड इन्दौर से गिरफ्तार किया।
टीम में उनि हंस कुमार झिंझोडे, आर. संदीप सिंह सोलंकी, संदीप पटेल, गजेन्द्र सिंह रावत, दीपांशु पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
burhanpur