आज से खुलेगी सील गोदाम, मिलर्स को वापस होगा खराब चावल | Aaj se khulegi seal godam milers ko wapas hoga kharab chawal

आज से खुलेगी सील गोदाम, मिलर्स को वापस होगा खराब चावल

आज से खुलेगी सील गोदाम, मिलर्स को वापस होगा खराब चावल

जबलपुर (संतोष जैन) - घटिया चावल सप्लाई के मामले में सारा मामला अब मिलर्स पर डाल दिया गया है कि गोदाम खुलने के बाद उन्हें इस चावल को उठाकर अच्छी गुणवत्ता का चावल वापस करना होगा गुरुवार से यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है इसमें जो भी वयय होगा उसे भी वे स्वयं वहन करेंगे लेकिन सवाल यह उठता है कि खराब चावल गोदामों में आया कैसे उसकी जांच भंडारण के समय क्यों नहीं की गई इसमें जो अधिकारी और कर्मचारी दोषी है उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई 35 से 40000 कुंटल अमानक चावल जिले की अलग-अलग गोदामों में 35 से 40000 कुंटल अमानक चावल रखा हुआ है इसका ग्रेड इतना खराब था कि वह जानवरों के लायक ही था इस बात की पुष्टि खुद एसबीआई की रिपोर्ट में हुई इस चावल को मिलर्स के द्वारा ही रखवाया गया था लेकिन जब भंडारण हो रहा था तब कॉललिटीजांच करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया ऐसे में मिलर्स और जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News