आज से खुलेगी सील गोदाम, मिलर्स को वापस होगा खराब चावल
जबलपुर (संतोष जैन) - घटिया चावल सप्लाई के मामले में सारा मामला अब मिलर्स पर डाल दिया गया है कि गोदाम खुलने के बाद उन्हें इस चावल को उठाकर अच्छी गुणवत्ता का चावल वापस करना होगा गुरुवार से यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है इसमें जो भी वयय होगा उसे भी वे स्वयं वहन करेंगे लेकिन सवाल यह उठता है कि खराब चावल गोदामों में आया कैसे उसकी जांच भंडारण के समय क्यों नहीं की गई इसमें जो अधिकारी और कर्मचारी दोषी है उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई 35 से 40000 कुंटल अमानक चावल जिले की अलग-अलग गोदामों में 35 से 40000 कुंटल अमानक चावल रखा हुआ है इसका ग्रेड इतना खराब था कि वह जानवरों के लायक ही था इस बात की पुष्टि खुद एसबीआई की रिपोर्ट में हुई इस चावल को मिलर्स के द्वारा ही रखवाया गया था लेकिन जब भंडारण हो रहा था तब कॉललिटीजांच करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया ऐसे में मिलर्स और जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है।
0 Comments