खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिया विभिन्न प्रतिष्ठानो से तेल के सेम्पल| khada surxha adhikariyo ne liya vibhinn prtishano se tel ke sempal !

बड़वानी -/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तेल विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य तेलो का सेम्पल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजा है। अब वहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट आधार पर अन्य कार्यवाही बाद में की जायेगी ।


खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिया विभिन्न प्रतिष्ठानो से तेल के सेम्पल|

 

   जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को उक्त कार्यवाही के दौरान सेंधवा के अन्नपूर्णा टेªडिंग कम्पनी से पाम आईल एवं खुला रिफाईन्ड सोयाबीन तेल का, जयंतीलाल जैन के यहां से खुला पाॅम आईल का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया है। 

   श्री अवास्या ने बताया कि जिले के विभिन्न शहरों, कस्बों में यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी। इस दौरान दल के सदस्यों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूनों को लेकर जांच हेतु भेजा जायेगा । अगर जांच में कोई नमूना अमानक स्तर का पाया जाता है तो संबंधित निर्माता, दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post