शटर तोड़कर दुकान का सारा माल ले गए चोर
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - देवास नाके पर शटर तोड़कर दुकान का सारा माल ले गए चोर। थाना वहां से 300 मीटर की दूरी पर है। उसके बावजूद भी चोरी हो गई। घटना 7 तारीख को रात में चोरों ने घटना करी। अनुपमा किराना दुकान का सारा सामान लेकर चले गए। ताले को काट दिया गया ओर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। लगभग 60 हजार का सामान ले उड़े।जिससे लोगों में बढ़ा आक्रोश दिखाई दिया।
Tags
indore