भारतीय मनाव् कल्याण महासमिति के सभी कार्यकर्ताओ ने गरीबो को भोजन और नास्ता बटा
मैहर (आकाश निषाद) - भारतीय मनाव कल्याण महसमिति जो कि दीन् हिन् निर्धन् बेसहरो कि मदाद् के लिये बनि है यह एक बहुत ही अच्छी संस्था है जिसमे श्री श्यौराज जीवन बल्मीकि जी जो कि संस्थापक अध्यक्ष है कांग्रेस पार्टी के सभी जगह जगह कार्य करता उपास्थि है ओर् मैहर ज़िला सतना में मोहम्मद नशिम् और परमेश्वर् मेहरा उर्स (राहुल भैया) ज़िला महासचीव है और आकाश निषाद जी ज़िला सचिव है हेमन्त सिंह उर्स (छोटू सिँह ) तहसील अध्य्क्ष जी इस पार्टी के तरफ् से भारतीय मनाव् कल्याण महासमिति से बहुत मजबूत कार्य कर रहे है और आज के दिन मैहर के सभी कार्यकरओ ने गरीबो को भोजन और नास्ता बटा और उन् सभी गरीबों की समास्ये भी सूनी और कुछ आनथ् आश्रम के बूढ़े बुजुरगो ने समस्ये बताई और मैहर के महासचिव और तहसील अध्यक्ष और ज़िला सचिव् ने उनके समाधान का हल निकालने का निर्णय लिया और ये भी बोला गया अगर किसी प्रकार दिक्कते आती है तो हमको याद करिये हम और हमारी पार्टी आप सभी लोगो के लिए चोबिस् घंटे उपस्थित होंगे और उस परिस्थिति का हल निकले गे हम सब मिल के भारतीय मनाव् कल्याण महसमिति को मजबूत करे गे और कांग्रेस पार्टी का नाम रोसन् करे गे श्री श्यौराज जीवन बल्मीकि जी ज़िंदाबाद.।
Tags
dhar-nimad