शनिवार को नवेगाँव व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया गया निर्णय | Shanivar ko naveganv vyapariyo ne swechcha se pratishthan band rakhne

शनिवार को नवेगाँव व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया गया निर्णय

शनिवार को नवेगाँव व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया गया निर्णय

नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम नवेगाँव  में व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छा से हाट बाजार बंद करने का निर्णय लिया एवं सभी बाहर से आने वाले व्यापारियों का भी  आना वर्जित किया गया एवं आगामी दो शनिवार तक हाट बाजार एवं स्थानीय दुकान बंद रहेंगी

नवेगांव बाजार बंद को लेकर हुई  नवेगांव के समस्त व्यपारियो की बैठक 


सर्वसम्मति से लिया सभी व्यपारियो ने निर्णय शानिवार रहेगा टोटल लाँकडाउन नही लगेगी कोई भी दुकान 

*बहारी ओर स्थानीय दुकाने सभी रहेगी बंद,बहार से आने वाले व्यपारियो पर पूर्णता प्रतिबंध ।*
सभी व्यपारी मंडल पहुंचा थाना ओर दिया आवेदन मागी पुलिस से सहायता           
         कोरोना महामारी के चलते कोई बड़ा  रुप ना ले इसलिए नवेगांव के स्थानीय व्यपारियो द्वारा आज बैठक लेकर निर्णय लिया गया की दो शनिवार को बाजार बंद रहेगा।सभी व्यपारी बंदू एंव बदनूर, नवेगांव कला पंचायत के सचिव सरपंच सहमति से यहा  निर्णय लिया गया नवेगाँव के समस्त दुकानदार।

Post a Comment

Previous Post Next Post