कटनी पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी
कटनी (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को कोरोना संक्रमण काल मे किये गए पुलिस के अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवम लगातार अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सउनि, प्रधान आरक्षक, आरक्षक स्तर के पुलिस कर्मचारियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए एवम बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा पेंडिग मर्ग एवम अपराधो का तत्काल निकाल करने हेतु जोर दिया, डायल 100 में आने वाले शिकायतो की समीक्षा थाना प्रभारियों को प्रतिदिन करने के लिए निर्देशित किया। सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय से एवम सही ढंग से किया जाए। जिले के सभी थाना क्षेत्रो के आदतन अपराधियों का जिलाबदर एवम एनएसए करे। अपराधों की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। मोटर व्हीकल एक्ट में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करें। एससी एसटी के लंबित राहत प्रकरणो का निकाल जल्द से जल्द करें। मीटिंग में डीएसपी हेडक्वार्टर राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सीएसपी शशिकान्त शुक्ला, जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अवनीश कुमार, एसडीओपी प्रमोद सारस्वत, एसडीओपी शिखा सोनी, रक्षित निरीक्षक लोवली सोनी, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। मीटिंग आने वाले सभी अधिकारियों की कोरोना स्क्रीनिंग टेम्परेचर, एसपीओ 2 चेक किया गया एवम हैंड सेनेटाइजर से हाथो को विसंक्रमित कराया गया।
60 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ आजतक24 न्यूज़ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/LKwv1TJr4Rg7rh3s7tLtJ
Tags
jabalpur