पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को किया याद
नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - आज 25 सितम्बर भारतीय जनता पार्टी के संथापक विकास पुरुष हमारे प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती जुन्नारदेव ग्रामीण मण्डल के कार्यालय नवेगांव में पण्डित जी की छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई भाजपा के वरिष्ट नेता श्री निर्मल मजूमदार जी श्री भागलाल जी यदुवंशी श्री भूषण जी सुर्यवंशी श्री धर्मेंद्र सक्सेना जी श्री राजू सुर्यवंशी जी श्री रेशम जी पटेल श्री भूपेंद्र ठाकुर श्री सत्यप्रकाश प्रजापति श्री मुकेश यदुवंशी जी श्री किशोर यदुवंशी श्री महेश साहू सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पंडित जी को याद किया।
Tags
chhinwada