शहपुरा पुलिस ने सट्टा खिला रहे प्रधानपाठक को पकड़ा
जिले के शहपुरा थाना पुलिस ने सट्टा खिला रहे शासकीय प्राइमरी स्कूल चरगांव में पदस्थ प्रधानपाठक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के शहपुरा थाना पुलिस ने सट्टा खिला रहे शासकीय प्राइमरी स्कूल चरगांव में पदस्थ प्रधानपाठक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी में बताया गया कि थाना मुख्यालय के शंकरगंज में संबंधित प्रधानपाठक लंबे समय से सट्टा खिला रहा था। जानकारी मिलने पर सोमवार को शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया सहित पुलिस अमले ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रकाश कुमार अग्रवाल उम्र 61 वर्ष को सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से दो पेन, सट्टा पट्टी सहित 1550 रुपये नगद जब्त किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित आरोपित लंबे समय से सट्टा खिला रहा था। सट्टा खिलाते प्रधानपाठक के गिरफ्तार होने पर संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की मांग भी उठ रही है। आरोपी वर्तमान समय मे शहपुरा के चरगाव में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है, सट्टा के खिलाप शहपुरा पुलिस की छापा मार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Tags
dindori