शहर में बेकाबू हो रहे अपराध, आए दिन बड़ी वारदात
पुलिस को खुलासा करने में छूट रहा पसीना
जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं आलम यह है कि सितंबर के पहले पखवाड़े में हत्या की यह वारदात के सामने आ चुकी है कैंट में युवक की चाकू मारकर की गई हत्या अभी अनसुलक्षी है इस दौरान लूट के 5 मामले भी सामने आए इनमें से लूट के दो मामले का अब तक खुलासा नहीं हुआ कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चुराने के मामले में 13 ब 17 वर्षीय दो किशोरों को गिरफ्तार किया किशोर अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चुराते थे रांक्षी में 13 वर्षीय किशोरी और मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कोविड-19 ने आत्महत्या कर ली गोसलपुर 24 बषीय युवक ने 62 वर्षीय से बलात्कार कर हत्या कर दी थाना क्षेत्र निवासी शराबी पति ने चरित्र हथोड़ी मार कर हत्या कर दी दूसरे दिन खुद फंदे से लटका मिला हत्या की वारदात कटंगी में हुई यहां शादीशुदा युवक युवती को जंगल में ले गया बलात्कार के बाद किशोरी की हत्या कर शव को छुपा कर लौट आया उसकी गिरफ्तारी होने के मामले का खुलासा हुआ उनमें पड़ोस में रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने 10 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किया।
Tags
jabalpur