जबलपुर में 204 कोरोना पॉजिटिव मिले, 20 सितंबर तक हाईकोर्ट में लॉकडाउन | Jabalpur main 204 corona positive mile

जबलपुर में 204 कोरोना पॉजिटिव मिले, 20 सितंबर तक हाईकोर्ट में लॉकडाउन

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा मंगलवार को जिले में 204 नए केस सामने आए वही एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 116 हो गई है बढ़ते सकमण को देखते हुए हाईकोर्ट में 20 सितंबर तक लॉक डाउन का फैसला किया गया है मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्य पीठ में 16 से 20 सितंबर तक कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा  हाईकोर्ट स्टेट बार काउंसलिंग महाधिवक्ता कार्यालय को मिलाकर 50 से अधिक कोरोना भर्ती हुए यह आदेश जारी कियाआर के वाणी ने मंगलवार को सर्कुलर जारी किया इसके अनुसार जिस तरह कोरोना मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए हाईकोर्ट बंद रखना आवश्यक है

Post a Comment

Previous Post Next Post