शहर की सफाई व्यवस्था संक्रामक बीमारियो की निगरानी के लिए बनाओ विशेष समिति हाई कोर्ट का निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को तल्ख टिप्पणी कर कहा कि जबलपुर की सफाई व्यवस्था बिगडी है कोर्ट ने इस संबंध में दिखाए गए फोटोग्राफ्स को गंभीरता से लिया कि जस्टिस अजय कुमार मित्तल व जस्टिस अजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने साफ-सफाई व गंदगी से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की निगरानी के लिए विशेष कमेटी गठित करने के निर्देश दिए सभी पक्षों को कमेटी के लिए नाम सुलझाने को कहा मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर तय की गई जबलपुर निवासी कांग्रेसी नेता सौरभ नाटी शर्मा की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने तर्क दिया कि शहर में सफाई के अभाव में हर साल सितंबर से अक्टूबर के बीच चिकनगुनिया डेंगू स्वाइन फ्लू का वायरस आदि का खतरा बढ़ जाता है नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह अपनी सीमा के भीतर साफ सफाई का छिड़काव आदि का ध्यान रखें
Tags
jabalpur