जमीनी विवाद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, फरार 1 की तलाश | Zameen vivad pr dhardar athiyar se hamla

जमीनी विवाद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, फरार 1 की तलाश

जमीनी विवाद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, फरार 1 की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी  ने बताया कि  थाना पाटन में दिनांक 9-9-2020 की दोपहर लगभग 3-30 बजे पिपरिया हार थाना बेलखेड़ा मंे झगड़ा होने से घायलों को शासकीय अस्पताल पाटन लाये जाने की सूचना पर शासकीय अस्पताल पाटन पहुंची पुलिस को संजय लड़िया उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया हार थाना बेलखेड़ा ने बताया कि वह खेती करता है मालाकला के जगत सिंह लड़िया, चुन्नी लाल लड़िया, रामजी लड़िया , हल्लू लड़िया से जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा है  उसके खेत के बाजूू से ही हल्लू , जगत सिंह, रामजी, चुन्नीलाल लड़िया मालाकला वालों का खेत है मेड़ से मेड़ लगी है उपरोक्त सभी ने उसकी कुछ जमीन पर कब्जा कर रखा है उसने जमीन की नाप कराने के लिये तहसीली में आवेदन दिया था, नाप करने वाले दिनंाक 9-9-2020 को खेत देखने आये थे जहां पर वह एवं प्रकाश दादा तथा उसके जीजा कमलेश भदौरिया गोटेगंाव वाले आये थे तभी हल्लू लड़िया लाठी, जगत सिंह कुल्हाड़ी, चुन्नीलाल लाठी, रामजी हसिया लिये आये, सभी लोग गाली गलौज कर बोले उजियार और संजय बहुत ज्यादा बन रहे हैं आज इन दोनों को जान से खत्म कर देंगे, हल्लू ने लाठी से हमला कर उसके सिर में चोट पहुचा दी उसका ससुर उजियार सिंह बचाने आये तो जगत ने कुल्हाड़ी से, रामजी  ने जरवा वाले हंसिया से हमला कर उसके ससुर उजियार सिंह के सिर, कान के पास  चोटे पहुंचा दी, हल्लू और चुन्नीलाल लाठी से मारने लगे, उसने एवं प्रकाश दादा ने बीच बचाव किया तो रामजी ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी, उसके ससुर उजियार सिंह वहीं गिर गये , जिन्हें मरा समझ कर सभी भाग गये।  वह एवं ससुर उजियार सिंह पाटन अस्पताल पहुंचे जहाॅ से उसके ससुर उजियार सिंह को मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया है।  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल थाना बेलखेड़़ा का होने से अग्रिम विवेचना हेतु डायरी थाना बेलखेड़ा स्थानांतरित की  गयी। थाना बेलखेडा में धारा 294, 323, 324, 307, 34 भादवि अपराध कायम कर  विवेचना मे लिया गया।
                     वही मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टर ने चैक कर उजियार सिंह लडिया उम्र 42 वर्ष निवासी कुंवरपुर पाटन को मृत घोषित कर दिया।  पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया जा रहा है।
                        पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश ंिसह बघेल के द्वारा   एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के नेतृत्व में आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगायी गयी।
                   गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी जगत सिंह लड़िया उम्र 60 वर्ष, चुन्नी लाल लड़िया उम्र 46 वर्ष, तुलसी उर्फ हल्लू लड़िया उम्र 30 वर्ष सभी निवासी मालाकला को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, 2 लाठी जप्त करते हुये फरार रामजी लड़िया की तलाश जारी है।  

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News