सेवा सप्ताह का हुआ समापन, भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 17 सितंबर को 70 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मंडल स्तर पर मनाने का निर्णय किया गया था । जिसके अनुसार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने बताया कि भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 14 सितंबर को नगर के राम तिराह व वार्ड क्रमांक 16 - 17 में स्वच्छता अभियान किया , दिनांक 15 सितंबर को दिव्यांगों का सम्मान कर कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण का कार्यक्रम जिला स्तर पर किया गया । 16 सितंबर को भाजपा नगर मंडल के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में पहुंचकर रक्तदान किया गया । 17 सितंबर को मोदी जी के जन्मदिवस के दिन स्थानीय मेन मार्केट के सभी व्यापारियों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग पूर्णतः नहीं करने का निवेदन कर सामूहिक रूप से संकल्प दिला कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया , और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व आमजनों को फल वितरण कर मोदी जी की दीर्घायु की कामना कर उन्हें बधाई प्रेषित की गई ।
18 व 19 सितंबर को भाजपा संगठन द्वारा पूरे देश भर में 70 वर्चुअल रैली में प्रबुद्धजनों के साथ ऑनलाइन शामिल होकर कोविड-19 से बचाव व सेवा कार्य पर परिचर्चा की गई । इसी क्रम में 20 सितंबर को स्थानीय पंडित दीनदयाल पार्क में दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्क में एवं पंचशील कॉलोनी की सोमा टेकरी हनुमान मंदिर प्रांगण में और नगर मंडल के प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संकल्प लिया गया । वृक्षारोपण मैं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , वरिष्ठ सी.पी. शर्मा , रमेश सालोंडे ,भरत जोशी , संजय जैन , पार्षद शरद कुरोलिया , सोनिया धुर्वे , रुपेश विश्वकर्मा , पूर्व पार्षद अनिरुद्ध बूटा चटर्जी , राजेंद्र यादव , दीपेश जैन , विशेष चौरसिया , मनोहर चौकसे , प्रवीण सोनू चौहान , भूपेश चौरसिया , गणेश सालोंडे , अंकुर रघुवंशी , राजेश कैथवास , महेंद्र सूर्यवंशी , कपिल चौरसिया , गोलू चौकसे , शानू पांडे , पवन टांडेकर व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित।
Tags
chhindwada