स्व.श्री रामगोपाल जी अग्रवाल को कन्हान प्रेस क्लब द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | Swargiya shri ramgopal ji agrawal ko kanhan press club dvara di gai

स्व.श्री रामगोपाल जी अग्रवाल को कन्हान प्रेस क्लब द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि                 ‌ 

स्व.श्री रामगोपाल जी अग्रवाल को कन्हान प्रेस क्लब द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - मृदुभाषी, सरल,स्वच्छ छवि के धनी स्व.श्री रामगोपाल जी अग्रवाल के निधन पर कन्हान प्रेस क्लब दमुआ के सभी पत्रकारों ने श्रृध्दासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण मृत आत्मा की शांति के लिये किया, उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धेर्य व शांन्ति ईश्वर प्रदान करे, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब मासाब ने उनके जीवन के सुनहरे पलों को याद किया,जुन्नारदेव की माटी से जुड़े, जबलपुर एक्सप्रेस दैनिक समाचारपत्र के स्थानिय संपादक पत्रकारों के आदर्श,उनकी पत्रकारिता को आत्मसात करने की बात कही, सभी पत्रकारों ने वैश्विक महामारी कोविड19 की बढ़ती रफ्तार पर कैसे रोक लगे इस पर चिन्ता व्यक्त करते हुए व्यापारियो के सप्ताह में एक दिन शुक्रवार के बंद का समर्थन किया, इससेे कोरोनावायरस की चैन तोड़ने में सहायता मिलेगी,इस अवसर पर कन्हान प्रेस अध्यक्ष रमेश राही, मुकेश साहू, रफीक आलम,शिव यादव,न्यामुल हक,शरद श्रीवास्तव,मोहशिन चिश्ती,गुलाब मासाब, गोविंद, इसराइल एवं साथी पत्रकार उपस्थित रहे।


स्व.श्री रामगोपाल जी अग्रवाल को कन्हान प्रेस क्लब द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Post a Comment

Previous Post Next Post