भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर वृक्षारोपण किया गया
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - आज भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर वार्ड क्रमांक 53 आजाद नगर में कोरोना काल मे बिना भीड़भाड़ के सीमित कार्यकर्ताओं के साथ मंडल अध्यक्ष उमेश मंगरोला जी नगर कार्यकारिणी अकील कुरेशी के नेतृत्व में व्रक्ष रोपण किया गया जिसमे शिवाजी मंडल उपाध्यक्ष वारिस खान अफजल खान मजहर खान इकबाल भाई मीटर वाले नजीब खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
indore