सेवा सहकारी समिति द्वारा करोड़ों रुपयों के गबन करने पर खाताधारक उतरे सड़कों पर | Seva sahkari samiti dvara crore rupyo ke gaban karne pr khatadharak utre sadko pr

सेवा सहकारी समिति द्वारा करोड़ों रुपयों के गबन करने पर खाताधारक उतरे सड़कों पर

सेवा सहकारी समिति द्वारा करोड़ों रुपयों के गबन करने पर खाताधारक उतरे सड़कों पर

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुरना तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम मोरडोंगरी की सेवा सहकारी समिति द्वारा करोड़ों रुपयों का गबन करने का मामला  बार बार सामने आ रहा है । वही खाताधारको का कहना है की उनके द्वारा जमा किए गए रुपये भी उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं । जिससे की वह अपने खेतो मे लागत नही लगा पा रहे । जिसके चलते उन्होंने कई बार एसडीएम एवं तहसील कार्यालय मे ज्ञापन दिए परंतु शासन द्वारा कोई हलचल नहीं दिखाई दी वही इतनी बड़ी लापरवाही को देखकर पांढुरना विधायक निलेश उईके ने भी इस घोटाले के संबंध मे एसपी एवं जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया परंतु उसका भी कोई जवाब खाताधारकों को नहीं मिला । 


जिसके चलते ग्राम मोरडोंगरी के सभी सेवा सहकारी समिति के खाताधारक एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अंतिम बार ज्ञापन देकर पांढुरना के मर्या. सेवा सहकारी समिति कार्यालय में एकत्रित होकर शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और शाखा प्रबंधक सुश्री भारती शाह से इस विषय पर तत्तकाल ध्यान देने एवं खाता धारको को न्याय दिलानी की मांग की गई वही शाखा प्रबंधक ने ज्ञापन लेकर 2 दिन का समय मांगते हुये उच्च अधिकरियो से चर्चा कर खाताधारको के समाधान होने की बात कही है। वही दुर्गेश उईके एवं समस्त खाताधारको ने अंतिम बार ज्ञापन देने की बात कही एवं समाधान न होने पर उग्र आंदोलन होने की संभावना जतायी।

Post a Comment

Previous Post Next Post