पीथमपुर महू घाटाबिल्लोद टोल रोड के गड्ढों के खिलाफ भाजपा का आक्रोश फूटा दिया धरना | Pithampur mahu ghatbillod toll road ke gaddho ke khilaf bhajpa

पीथमपुर महू घाटाबिल्लोद टोल रोड के गड्ढों के खिलाफ  भाजपा का आक्रोश फूटा दिया धरना

पीथमपुर महू घाटाबिल्लोद टोल रोड के गड्ढों के खिलाफ  भाजपा का आक्रोश फूटा दिया धरना

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 7 सितंबर सोमवार  को  पीथमपुर महू घाटाबिल्लोद नीमच हाईवे की जर्जर हालत एवं गड्डो मैं तब्दील हो गया।   इससे भारतीय जनता पार्टी पीथमपुर, सागौर, घाटाबिल्लोद मंडल द्वारा आक्रोशित होकर स्थानीय मंडलावदा टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन किया गया ।टोल टेक्स वसूल करने वाली  द्वारा टोल टैक्स तो बस पूरा जा रहा था परंतु सड़क के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे ।  टोल रोड की हालत  जजर्र  होकर , रोड़ पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए। जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है। काफी समय से जनप्रतिनिधि शिकायत भी कर चुके हैं ।कई बार  समाचार प्रकाशन भी हो चुका है लेकिन पोल कंपनी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी । इसी जटिल समस्या को लेकर भाजपा द्वारा टोल  रोड को तुरंत मरम्मत  करने का ज्ञापन  एसडीएम, एवं तहसीलदार को दिया गया।

पीथमपुर महू घाटाबिल्लोद टोल रोड के गड्ढों के खिलाफ  भाजपा का आक्रोश फूटा दिया धरना

टोल फर्म के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई ।

धरना प्रदर्शन में भाजपा वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव, नरेंद्र चौधरी,जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़, हंसराज पटेल , भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश जायसवाल, मनोज धाकड़, लाखन चौधरी , मनोज जायसवाल, विजय रघुवंशी, रंजीत ठाकुर ,मुकेश पटेल ,युवा मोर्चा जिला मंत्री संजय सोनी ,रंजीत भंडारी लाखन पटेल,अय्यूब पटेल, राम बिरला  दिलीप पटेल, प्रेम मंडलोई, अभिषेक भंडारी,रोहित धाकड़ हर्षित जोशी, मांगीलाल पथरिया सतेन्द्र पडोरिया कुलदीप चौधरी मुकेश परमार , भारत जाटव सुभाष जायसवाल संजय मोदी, राम मुकाती सुमित रघुवंशी, गौरव शर्मा ,  भाजपा  पार्षद एवं पदाधिकारी,  सहित भाजपा कार्यकर्ता  काफी तादात में   धरना प्रदर्शन में उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post