अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिता में अंशिका जैस्वाल ने मारी बाजी | Antarrashtriy star ki dance pratiyogita main anshika jaiswal ne mari baji

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिता में अंशिका जैस्वाल ने मारी बाजी

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिता में अंशिका जैस्वाल ने मारी बाजी

रामाकोना - खुशबू डांस ग्रुप यूएसए द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जैस्वाल का जलवा डांस प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल किया गया था जिसमे सभी प्रतियोगियों ने अपने अपने डांस का विडीयो बनाकर भेजा था जिसमे ग्राम रामाकोना के जैस्वाल परिवार के श्री मृदुल जैस्वाल तथा प्रिया जैस्वाल की बिटिया अंशिका जैस्वाल ने मोस्ट ब्यूटीफुल परफॉर्मर का खिताब जीता इस अवसर पर ग्राम के युवा श्याम ठाकरे, राहुल जैस्वाल तथा आकाश खंडाईत ने शुभकामनाएं दी और उज्वल भविष्य की कामना की।


Post a Comment

Previous Post Next Post