समय पर पात्र हितग्राहियों को राहत राशि प्रदाय हो-जिला कलेक्टर | Samay pr patr hitgrahiyo ko rahat rashi praday ho

समय पर पात्र हितग्राहियों को राहत राशि प्रदाय हो-जिला कलेक्टर

कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करें

समय पर पात्र हितग्राहियों को राहत राशि प्रदाय हो-जिला कलेक्टर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कल शाम समय 4.30 बजे के आसपास तेज गरज और हवा के साथ लगभग आधा घंटा तक बारिश हुई। जिससे जिले के कई इलाकों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। किसानों की चिंता बढ़ते देख जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को सर्वे कार्य हेतु निर्देशित किया है। 

समय पर पात्र हितग्राहियों को राहत राशि प्रदाय हो-जिला कलेक्टर

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर और नेपानगर को सर्वे कार्य हेतु सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्रवार में सर्वे कार्य तेजी से करने हेतु निर्देशित किया है। जिला कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को यह निर्देश दिये कि समस्त पटवारियों को उक्त कार्य में स्पष्टता एवं दक्षता लाने हेतु निर्देशित करें।

समस्त राजस्व अधिकारी सर्वे कार्य को प्राथमिकता के साथ संपन्न कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर पात्र हितग्राहियों को समय पर राहत राशि प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि समय पर व्यक्ति को सहायता राशि मिल सके कार्य में लापरवाही ना बरतते हुए इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News