जिले में मण्डी कर्मचारियों ने की हड़ताल स्थगित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सचिव कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर दिनांक 03/09/2020 से मण्डी कर्मचारियों की चल रही हड़ताल, आज मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन शिवराजसिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के उपरांत स्थगित की गई है।
कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के सचिव जयराम वानखेड़े द्वारा सभी कृषक बन्धुओं से अपील की गई है कि मण्डी/उपमण्डी के सभी प्रांगण में कल से कृषि उपज की नीलामी एवं फल-सब्जी का पूर्वानुसार क्रय-विक्रय (निलाम) किया जायेगा। किसान भाई अपनी कृषि उपज मण्डी में ला सकते है।
Tags
burhanpur