साढ़े पांच माह बाद आज से दौडने लगी बसें | Sade panch mah baad se aaj dodne lagi bus

साढ़े पांच माह बाद आज से दौडने लगी बसें 

साढ़े पांच माह बाद आज से दौडने लगी बसें

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले में साढ़े पांच माह लम्बे इन्तजार के बाद आज 5 सितंबर से बसें दौडने लगी हैं। बस आप्रेटर संजय कुमार केशवानी ने बताया कि अगस्त माह तक का टैक्स माफ करने के साथ ही किराया बढ़ोत्तरी का भी आश्वासन मिला है। आज शनिवार  से जबलपुर के लिए नान स्टाप बस सुरू कर दी गयी है। बताया गया कि इस दौरान बस में बैठने वाली सवारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोविड के लक्षण वाले यात्रियों को बस में नहीं बिठाया जा रहा है। इसी तरह बस में बैठे यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। गौरतलब  है कि ग्रामीण अंचल के लोग  बसों के संचालन न होने से काफी परेशान थे। इन सबके बीच प्रशासन की चुनौती यह भी है कि बसों में दिशा निर्देशों का पालन विशेष रूप किया जाए। बस सेवा के संचालन से ड्राईवर,कन्डेक्टर,क्लीनर सहित बुकिंग एजेंटों को भी राहत मिली है। गौरतलब है कि सभी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।बसों का संचालन अभी कम संख्या में किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News