रतलाम में तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई संचालित की जाएगी | Ratlam main teen sthano pr dindayal antyoday rasoi

रतलाम में तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई संचालित की जाएगी


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - राज्य शासन की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत रतलाम में तीन स्थानों पर रसोई केंद्र बनाए जाएंगे जहां निर्धन व्यक्तियों को भोजन मिलेगा। आगामी अक्टूबर माह से योजना के तहत रतलाम शहर में रसोई केंद्र संचालित होंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा योजना संचालन की समीक्षा की गई। बैठक में निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभीकरण श्री निशिकांत शुक्ला, नगर निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

बताया गया कि दीनदयाल रसोई केंद्र पर न्यूनतम दर पर भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। भोजन उपलब्धता प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी। कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि रतलाम शहर में उन स्थानों पर दीनदयाल रसोई केंद्र खोले जाएं जहां से अधिकतम संख्या में निर्धन व्यक्ति लाभान्वित हो सकें। दीनदयाल रसोई केंद्र के लिए शासन द्वारा उचित मूल्य दुकान से 1 रूपए प्रति किलोग्राम दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें दानदाताओं की भी मदद ली जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News