श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी महाराज साहब का देवलोक गमन | Shraman sanghiy mahamantri shri sobhagya muni ji maharaj sahab

श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी महाराज साहब का देवलोक गमन 

श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी महाराज साहब का देवलोक गमन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - श्रमण संघीय महामंत्री शेरे मेवाड़,मेवाड़ संप्रदाय परंपरा के स्तंभ कुशल नेतृत्व के धनी, प्रखर वक्ता पूज्य गुरुदेव श्री  सौभाग्यमल जी महाराज साहब का उदयपुर हॉस्पिटल में आज शाम 7:10 पर देवलोक गमन हो गया। उक्त जानकारी देते हुए जैन कान्फ्रेंस के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री अभय सुराणा ने बताया कि पूज्य गुरुदेव का अंतिम संस्कार सौभाग्य दीक्षा स्थल कड़ियां में मंगलवार दोपहर 1:30 पर होगा कोरोना काल की वजह से सभी से अपील की गई है कि अंतिम संस्कार में नहीं पधारे । नवकार महामंत्र तथा लोगसस का ध्यान कर गुरुदेव को मोक्ष गामी बनने की मंगल कामना कर श्रद्धांजलि अर्पित करें ।राजस्थान सरकार द्वारा की गई अपील का ध्यान रखे। यहां यह उल्लेखनीय है कि  गुरुदेव  के पूरे देश वि देश में लाखों अनुयाई है। श्रमण संघ के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जैन दिवाकर विचार मंच गुरुदेव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post