पीएम आवास योजना के तहत डोसीगांव में बनाए गए ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश आरंभ | PM avas yojna ke tahat dosiganv main banaye gaye

पीएम आवास योजना के तहत डोसीगांव में बनाए गए ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश आरंभ

विधायक श्री चेतन्य काश्यप द्वारा सोमवार को 20 परिवारों को गृह प्रवेश कराया गया


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - नगर निगम रतलाम द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत डोसीगांव मे निर्मित किए जा रहे ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राही परिवारों द्वारा गृह प्रवेश आरंभ कर दिया गया। सोमवार को शिवशंकर नगर तथा अन्य क्षेत्रो के 20 परिवारों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। विधायक श्री काश्यप ने परिवारों को उनके घर की चाबी सौपी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, सुश्री अनीता कटारिया, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री राकेश परमार, श्री अश्विन जायसवाल, सुश्री अनीता पाहुजा, श्री कृष्ण सोनी, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री रामू डाबी, श्री योगेश कैथवास, निगम कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी तथा हितग्राहीजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा डोसीगांव में 396 आवास बनाए गए हैं। एएचपी घटक के तहत निर्मित प्रत्येक आवास  की लागत 7 लाख 85 हजार रुपए है, इसमें डेढ़ लाख केंद्र अंश, डेढ़ लाख रुपए राज्य अंश, 2 लाख 85 हजार नगर निगम द्वारा तथा 2 लाख रूपए हितग्राही अंश है। हितग्राही अंश के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से ऋण दिलवाया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि हितग्राही को 20 हजार रूपए अंशदान देना है, विधायक श्री काश्यप ने कहा कि यदि हितग्राही द्वारा 10 हजार रूपए अंशदान दिया जाता है तो 10 हजार रूपए तथा हितग्राही अतिरिक्त रूप से 10 हजार रूपए अपनी और से मिलाता है तो और 10 हजार रूपए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा दिए जायेंगे। इससे हितग्राही की बैंक ऋण की मात्रा कम हो जाएगी। सोमवार को गृह प्रवेशित परिवारों के अंशदान में भी फाउंडेशन द्वारा राशि दी गई है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने संबोधन में हितग्राहीजनों को गृह प्रवेश पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी छत का एक अलग ही सुकून होता है। आपके अपने घर का सपना साकार हो रहा है, इससे आपके जीवन में एक निश्चिंतता आएगी। अपने आवासीय परिसर के मेंटेनेंस के लिए रहवासी संघ भी बनाएं। रहवासी संघ आपके परिसर के मेंटेनेंस कार्य में सहभागी होगा। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि शहर के गरीब परिवारों के आवास तथा अन्य जरूरतों में उनके फाउंडेशन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।

कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने भी अपने उद्बोधन में गृह प्रवेश करने वाले परिवारों को शुभकामनाएं दी। साथ ही आवासों की अच्छे से साज-संभाल के लिए भी सुझाव दिए। कलेक्टर ने भी रहवासी संघ बनाने का सुझाव दिया ताकि आवासों की लंबे समय तक उचित देखभाल हो सके। निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया तथा कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास ने योजना की जानकारी दी, निर्मित किए जा रहे आवासों पर विस्तृत रूप से अवगत कराया

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News