एमएचडी ग्रुप की अभिनव पहल, दिव्यांग बच्चों के लिए दी स्टेशनरी
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - प्राथमिक शालाओं में अध्ययन करने वाले लगभग 80 दिव्यांग बच्चो के लिए एमएचडी ग्रुप के सदस्यों ने स्टेशनरी की सामग्री बीआरसी ओ पी जोशी को भेंट दी। ग्रुप के सदस्यों ने ड्राइंग कॉपी, नोटबुक, कलर पेंसिल, पेंसिल, पेन, रबर और कटर के अस्सी सेट तैयार किए। बीआरसी ओपी जोशी के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को यह सामग्री दी जाएगी। बीआरसी जोशी ने दिव्यांगों के लिए स्टेशनरी दिए जाने पर एमएचडी ग्रुप के सदस्यों का आभार माना है। इस अवसर पर एमएचडी ग्रुप के सतीश रघुवंशी, विशेष चौरसिया, शरद कुरोलिया, दीपेश जैन, प्रशांत पागे, दीपक सिंह, नितेश पांसे, संचित जैन, हनी बत्रा, चिराग बत्रा, बिज्जू साहू, रवि चतुर्वेदी, महेंद्र कुरोलिया, नवीद भाई, इमरोज खान, अरविंद शर्मा, मोनू जायसवाल, दिन्नु राठौर, आशुतोष त्रिवेदी, सपन चौरसिया, प्रमोद विश्वकर्मा, जित्तू सूर्यवंशी, नरेश अतकरे, सहित सहयोगी उपस्थित थे।
Tags
chhindwada