पोषण माह के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां जारी, महिलाओं को बताया पोषण आहार का महत्व
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - राज्य शासन के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है, तथा जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में गुरूनानक वार्ड अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-4 में शपथ गृहण व पोषण मटकी बनाकर जनजागरूक किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर बरखा, कविता ठाकुर, संध्या टेमकर, लीना महाजन तथा जयश्री सहित आसपास की महिलाए उपस्थित रही। जागरूकता अभियान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Tags
burhanpur