आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती एवं किशोर बालिकाओं को पौष्टिक आहार संबंधित जानकारी दी | Anganvadi karykarta garbhvati evam kishor balikao ko poshtik ahar

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती एवं किशोर बालिकाओं को पौष्टिक आहार संबंधित जानकारी दी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती एवं किशोर बालिकाओं को पौष्टिक आहार संबंधित जानकारी दी

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान जिले की परियोजना में सेक्टर बड़ा उण्डवा 01 मैं पोषण माह के अंतर्गत  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती, माताएं किशोर बालिकाओं को पौष्टिक आहार संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आरएस गुडिया द्वारा उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, के अलावा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी तोमर ने स्कूल मैं जाने वाले साला त्यागी बच्चों की पुनः स्कूलों में भर्ती करने की उन्हें शिक्षा कि मुख्यधारा से जोड़ने की समझाइश दी। परियोजना अधिकारी सुमित्रा खोडे ने पोषण माह के महत्व तथा विभिन्न गतिविधियों पूरे माह चलने वाले अभियान के बारे में जानकारी दी। सुपरवाइजर मिरली डावर ने भी महिलाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टिक व्यंजन तैयार कर लाये थे उन व्यंजनो की विधि बताई गई। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं सहित गर्भवती माताये, किषोरी बालिकाओ ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News