पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह लगाए गए
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा चिन्हित ऐसे स्थान जहां पर आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है और इन स्थानों पर एसपी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न मार्गों पर ऐसे स्थान जहां पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है, ऐसे स्थानों पर एवं रोड के दोनों साइड और पेड़ों पर यातायात पुलिस द्वारा सांकेतिक चिन्हों से संबंधित साइन बोर्ड, रोड स्टड, रिफ्लैक्टिव, रेडियम, वॉल ट्री आदि जगहों पर लगाए गए। इस अवसर पर यातायात प्रभारी सुभाष सरकारिया, प्रधान आरक्षक भारतसिंह चौहान, आरक्षक जितेंद्रसिंह, आरक्षक जितेंद्र आरक्षक संजय, मुकेश, इमरान आदि का सहयोग रहा।
Tags
alirajpur