पुलिस ने गर्म मसाला दुकान की चोरी का किया खुलासा
निवाली (सुनील सोनी) - नगर में लगातार हो रही चोरीयो पर निवाली पुलिस ने गर्म मसाला दुकान की चोरी का खुलासा कर अंकुश लगाने की कोशिश की है।
एसडीओपी पीएस बघेल ने बताया कि24सिंतबर को सेंधवा रोड पर सरकारी कुवें के पास निवासी पवन पिता रामेश्वर चौहान के घर पर टाटा मेजीक वाहन वह किराना दुकान का ताला तोड़कर मसाला विडियो किराना सामान ले गये थे
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्दारा टीम गठीत कि गई एसडीओपी पीएस बघेल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आरोपी जगन पिता तुकाराम पचाले निवासी जोड़ मोड़ा थाना सेंधवा ग्रामीण विकास राजु पिता इसराम भील निवासी मोहाला सेंधवा ग्रामीण थाना को 27 सितंबर को गिरफतार किया जिनसे कढ़ाई से पुछताछ में 6/7साथीयो के साथ चोरी करना कबुल किया आरोपी जगन व राजु से किराया सामान किस्मत पन्द्रह हजार वर्ष घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जप्त कि गई शेष आरोपियों की तलाश जारी है
उक्त कार्यवाही में गठित टीम के थाना प्रभारी एस एस रघुवंशी सउनि महेंद्र सिंह चौहान से सउनि राजेश गुप्ता आरक्षक विनोद मीणा देवराम मोरे रुपसिंह मंडलोई रायसिंह बडोले लीला शंकर पाटीदार की महत्त्वपूर्ण रही ।
Tags
badwani