ग्राम देडतलाई में जननायक रेंगा कोरकू की प्रतिमा स्थापित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खकनार मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूरस्थ ग्राम देडतलाई में जननायक रेंगा कोरकू की प्रतिमा की स्थापना की गई। प्रतिमा स्थापित करने से पहले रेंगा कोरकू की प्रतिमा को रथ यात्रा कर प्रत्येक गांव-गांव भ्रमण पूजा अर्चना कर उनके जयकारे लगाए गए। रविवार को देडतलाई में सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग एकत्र हुए और प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक स्थापित किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष निर्मला जावरकर ने कहा कि जननायक रेंगा देव ने 1857 की क्रांति में टंट्या मामा के साथ मिलकर अंग्रेजों के छक्के छुडवाए थे। जो आज के युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कासडेकर, पूर्व विधायक मंजु दादू, रतिलाल चिलात्रे, नंदकिशोर धांडे सहित अन्य मौजूद थे।
Tags
burhanpur