वनप्रागी सप्ताह के अन्तर्गत चित्रकला एवं विडियोग्राफी के द्वारा कार्यकम आयोजित
खमारपानी/छिन्दवाडा (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - वनप्रागी सप्ताह के अन्तर्गत पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के द्रारा विकासखण्ड बिछुआ के ग्राम खमारपानी व्रत मे कोरोना माहामारी को देखते हुये शोसल डिस्टेनस का पालन करते हुये मानस भवन मे एस. डी.ओ.भारती ठाकरे के मार्ग दरशन मे चित्रकला एवं विडियो ग्राफी के द्रारा कार्यकम को आयोजित किया गया।जिसमे उपस्थित आई पी उइके,एम एस पंद्रे ,वन रक्षक सारिका चौरासे,नीरज चौरासे,अजय उइके, प्रसांत, कैलाश, मुस्ताक कुरेशी एवं इको विकास समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada