प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हितग्राहियों से स्वनिधि संवाद को जिले में भी देखा सुना गया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि संवाद को रतलाम जिले में भी देखा, सुना गया। रतलाम मुख्यालय पर बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में बड़ी स्क्रीन पर उपस्थित लगभग 100 की संख्या में हितग्राहियों ने सीधा प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री को सुना। इस दौरान जिला एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
ratlam