प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के 1 लाख से अधिक पीएम स्ट्रीट वेंडर से किया संवाद | PM narendra modi dvara MP ke 1 lakh se adhik

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के 1 लाख से अधिक पीएम स्ट्रीट वेंडर से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के 1 लाख से अधिक पीएम स्ट्रीट वेंडर से किया संवाद

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आज दिनांक 09/09/2020 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के 01 लाख से अधिक पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना अन्तर्गत हितग्राहीयो से संवाद कार्यक्रम मे हितग्राहीयो से सीधे संवाद किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पालिका जावरा के नवीन सभागृह एलइडी लगाकर सवांद कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम मे जावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय डॉ. राजेन्द्र जी पाण्डेय ,अनुविभागीय अधिकारी एंव प्रशासक श्री राहुल धोटे (आई.ए.एस.) के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. के.एस.सगर उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री ंजी द्वारा स्वनिधि योजना के हितग्राहीयो को सम्बोधित कर उन्हे योजना मे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। प्रसारण पश्चात विधायक महोदय द्वारा जावरा नगर के हितग्राही जिन्हे योजना का लाभ मिला है बधाई दी गई एंव उन्हे प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भी जमीन से जुडे हुए एक ऐसे इन्सान है जो पथकर विक्रेताओ के जीवनयापन से जुडी समस्याओ से अवगत है आज देश की बागडोर के हाथो मे होकर आज भारतवर्ष विकास के नये-नये आयाम लिख रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो द्वारा लाभान्वित पथकर विक्रेताओ को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि निकाय मे 812 पथ विक्रेता पंजीकृत है जिनमे से विभिन्न बैंको मे लगभग 650 आवेदन भेजे जा चुके है एंव 500 आवेदन स्वीकृत होकर 250 हितग्राहीयो के बैंक खातो मे रू 10000/- का लोन जमा हो चुका है शेष हितग्राहीयो  की लोन संबधी कार्यवाही प्रचलन मे होकर अतिशीघ्र खातो मे राशि जमा कर दी जावेगी।

उक्त कार्यक्रम संयोजक श्रीमति ऋतु सोनी एंव सुश्री सुरभी मुणत ,सुश्री डिम्पल परदेसी ,श्री उत्तम नर्रे ,श्री प्रदीप खरे निकाय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post